फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भारत के महान राजनीतिज्ञ व स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेता रहे लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर ने मानगो जेपी सेतु स्थित जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. भाजमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण अमर रहे का नारा लगाया और उनके त्याग और बलिदान का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त की.

भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के कहा की लोक नायक जयप्रकाश नारायण ने व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ी जिसका परिणाम हुआ की तानाशाह एवं निरंकुश तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को सत्ता से बेदखल होना पड़ा और गद्दी छोड़नी पड़ी. जेपी के विचार और उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक है.

इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, कुलविंदर सिंह पन्नू, प्रकाश कोया, आकाश शाह, विजय नारायण सिंह, अर्जुन यादव, कन्हैया ओझा, महेश तिवारी, मानकेश्वर चौबे, अभय सिंह, भरत पांडे, दिलीप प्रजापति, विजय सिंह, दीपक कुमार, नीरज साहू आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version