फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जनसंघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 108 वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा गोलमुरी मंडल के तत्वावधान में टिनप्लेट सब्जी मार्केट के सामने मुख्य सड़क पर चना एवं शरबत वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने किया.
इस अवसर पर राय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल जी के मार्ग का अनुसरण करते हुए चना, शरबत का सेवा कार्यक्रम करके जनता के बीच अच्छा संदेश देने का काम किया है. यह सेवा अनवरत चलते रहनी चाहिए.
कार्यक्रम के दौरान होनहार बाल कलाकार के द्वारा विधायक सरयू राय की पेंसिल से उकेरी हुई जीवंत चित्र भेंट किया गया. उत्त कलाकृति की सभी लोगों ने सराहना की.
सेवा कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, अशोक गोयल, अजय सिन्हा, मनोज सिंह उज्जैन, आशुतोष राय, अमित शर्मा, प्रकाश किया , कैलाश झा, विनोद राय, अर्जुन यादव, भरत पांडे, असीम पाठक, शमशाद खान, गौतम धर, अनिकेत सावरकर, नवीन कुमार, अभय सिंह, दीपक महाराणा, अरविंद कुमार, ब्रजेश झा, आशुतोष झा, सुदीप राय, मुख्तार खान, रविंद्र सिंह, निशांत सिंह, गोपाल राय, मंगलानंद श्रीवास्तव, इत्यादि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.