फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री की बैठक विधानसभा कार्यालय बारीडीह में जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में तय हुआ की आगामी 19 सितंबर को भाजमो द्वारा जमशेदपुर शहर में फैली अव्यवस्था के खिलाफ जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जायगा.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : जेम्को सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति की बैठक संपन्न, मैदान में ही धूमधाम से पूजा करने का हुआ निर्णय

सुबोध श्रीवास्तव ने बताया की जमशेदपुर में विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान को लेकर भाजमो निरंतर जिला प्रशासन के समक्ष आवाज उठाते आई है किंतु अत्यंत प्रयासों के बाद भी प्रशासन के कान में जूँ नहीं रेंग रही है. पीछले दिनों भाजमो के तत्वावधान में आयोजित हुए बूथ सम्मेलन में जनहित से जुड़े अहम मुद्दों को बतौर राजनितिक प्रस्ताव पारित किया गया था. उन सभी विषयों को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया जायगा.

बैठक में मुख्य रूप से कुलविंदर सिंह पुन्न, अजय सिन्हा, चंद्रशेखर राव, राजेश कुमार, विकास गुप्ता, आकाश शाह, मंजु सिंह, प्रकाश कोया, काकोली मुखर्जी, अर्जुन यादव, शंकर कर्मकार, बिनोद राय, कैलाश झा, भरत पांडेय, प्रेम सक्सेना, जयप्रकाश सिंह, अमन सिंह, शमसाद खान, प्रकाश पात्रो, गोल्डन पांडेय, मार्टिन लेजरस, किशोर सिंह, गणेश चंद्र सहित अन्य उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version