फतेह लाइव, रिपोर्टर.
चैती छठ की तैयारी को लेकर भारतीय जनतंत्र मोर्चा के पदाधिकारियों ने बारीडीह स्थित भोजपुर घाट, जिला स्कूल घाट, निराला पथ, डोंगा घाट सहित भुइयाडीह स्थित पांडे घाट, कल्याणनगर घाट एवं लालभट्टा घाट का दौरा कर नदी की वास्तविक स्थिति का सर्वेक्षण किया. भाजमो नेताओं ने बताया कि नदी में गंदगी एवं जलकुंभी भरे पड़े हैं. यहां की स्थिति विकट है. 14 अप्रैल को छठ घाट पर छठ व्रती एवं श्रद्धालुओं का आगमन होगा. तत्काल जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त कृष्णा कुमार से दूरभाष पर वार्ता कर जल्द से जल्द नदी घाटों की सफाई करवाने को कहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सर्वभाषा साहित्यकार सम्मान समारोह तुलसी भवन में 14 अप्रैल को
उप नगर आयुक्त ने नदी घाट सफाई का दिया आश्वासन
उप नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि सफाई की टीम नदियों में फैले गंदगी एवं जलकुंभियों की सफाई कर देगी. घाटों के सर्वेक्षण में जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन, बारीडीह मंडल अध्यक्ष विजयनारायण सिंह, भुइयाडीह मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, राकेश कुमार, अशोक कुमार, प्रकाश मेहता, गणेश चंद्रा इत्यादि प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे.