भाजपा समाज के अंतिम पायदान कर खड़े व्यक्ति को सहयोग करने के लिए है : दिनेश कुमार
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
नितिन नवीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की खुशी पर भाजपा बिरसानगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष बबलू गोप के द्वारा जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा प्रदत्त कम्बल का वितरण उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय संथाल बस्ती, मोहरदा बिरसानगर में जरूरतमंदों के बीच किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्थित थे.

दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा की भाजपा हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सहयोग करने के लिए तत्पर रहती है. उन्होंने कहा की इस कड़ाके के ठंड में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक पूर्णिमा साहू ने हर जरूरतमंद तक पहुंचने का प्रयास किया और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक क्षेत्र में पहुंच कर लोगों को राहत देने का कार्य किया.
दिनेश कुमार के हाथों सांसद द्वारा प्रदत्त कंबलों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से निवर्तमान मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, पूर्व अध्यक्ष श्रीराम प्रसाद, नरेश प्रसाद सिंह, कृपा गोप, नारायण गौड़, ओंकार सिंह, सुजीत घड़ा, अनूप पांडे, गोलक गोप, विद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित थे.


