फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में फतेह लाइव के अंक में एक तथाकथित हब्बा डब्बा संचालक की वीडियो वायरल हुई थी. इसमें वह एक फर्जी पत्रकार के बगल में बैठकर जुआ खेल रहा है. सामने बैठे जुआड़ी उस फर्जी पत्रकार को खरी खोटी सुना रहे हैं. यह कोई नया वाक्या नहीं है. कुछ सच्चे पत्रकार भी इसी मामले से जुड़े हुए हैं, जो नए नए पोर्टल खोलने की इजाजत ऐसे फर्जी लोगों को देते हैं. केवल एक बोतल के लिए. उस संचालक का जुड़ाव बीजेपी पार्टी से है, जो घाघीडीह युवा मंडल के उपाध्यक्ष हैं.
बहरहाल, इस वीडियो पर बहुत लम्बे मुद्दे पर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा से बात हुई. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि यह मामला जांच का विषय है. इसकी जांच जरूर कराएंगे. सुबह रिपोर्ट देंगे. खैर यह बता दिया जाये तो यह वीडियो फिर से देखिये, जिसे महीनों पहले फतेह लाइव ने निष्क्रिय कहा था अचानक से तेजी से क्यों समाजसेवा में बढ़ गया. वह किन तथाकथित लोगों की बदौलत है. यह आने वाला वक्त बताएगा.
(बिहार चुनाव और घाटशिला उप चुनाव पर जिला अध्यक्ष से खास बातचीत की रिपोर्ट जल्द)



