जमशेदपुर।
बीती रात दो अलग-अलग घटनाओं में शरारती तत्वों ने दो वाहनों में आग लगा दी. पहली घटना तो गोलमुरी थाना क्षेत्र की है. जहां भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार के इनोवा में शरारती तत्वों ने आग लगा दी थी, जो आप पहले ही *फतेह न्यूज* में पढ़ चुके हैं. वहीं, दूसरी घटना सोनारी थाना क्षेत्र की है. जहां नर्स क्वार्टर के बाहर खड़ी वैगनआर गाड़ी में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी.
वैसे सोनारी की घटना में शामिल युवक की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उधर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है. उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग की है.
वैसे अहम सवाल यह है कि आखिर कौन है जो शहर की सड़कों पर घनी आबादी के बीच वाहनों में आग लगा रहा है. बता दें कि इससे पूर्व बागबेड़ा और मानगो में इस तरह की घटना घट चुकी है.