फतेह लाइव, रिपोर्टर।
तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के उपलक्ष्य में बुधवार को भाजपा घाघीडीह मंडल की ओर से कीताडीह त्रिमूर्ति चौक पर लड्डू वितरण किया गया एवं जमकर नारेबाजी की गई और जश्न मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक मेनका सरदार शामिल हुई।
उन्होंने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री मोदी एवम् अमित शाह के नेतृत्व की वजह से हुई है। जनता का भाजपा पर विश्वास बरकरार है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा बॉबी, महामंत्री सुशील सिंह, गौरीशंकर सिंह, भाजपा नेता धर्म सिंह वालिया, रमेश प्रसाद, वरुण दुबे, दिवाकर सिंह, विक्की प्रसाद, विनय सिंह, अजय रजक आदि मौजूद थे।