फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

कांग्रेस पार्टी के टेल्को कॉलोनी मंडल अध्यक्ष देबाशीष घोष ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के बनने पर चयन पद्धति पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा नितिन नवीन को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की प्रक्रिया ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी अब कार्यकर्ताओं की पार्टी नहीं, बल्कि कैडर के नाम पर सिर्फ एक व्यक्ति की पार्टी बन चुकी है.

बीजेपी यह दावा करती रही है कि वह आंतरिक लोकतंत्र में विश्वास रखती है, लेकिन सच्चाई यह है कि वहां एक ही व्यक्ति का आदेश सर्वोपरि होता है, और उसी आदेश के आगे पूरी पार्टी नतमस्तक रहती है. यही कारण है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद के लिए किसी अन्य नेता ने नामांकन भरने का साहस तक नहीं किया.

यह स्थिति दर्शाती है कि बीजेपी में न तो विचारों की स्वतंत्रता है, न नेतृत्व चयन में लोकतांत्रिक प्रक्रिया. निर्णय ऊपर से थोपे जाते हैं और नीचे के नेताओं व कार्यकर्ताओं से सिर्फ़ “हाँ में हाँ” मिलाने की अपेक्षा की जाती है.

कांग्रेस पार्टी इस अलोकतांत्रिक और एकछत्रवादी कार्यप्रणाली की कड़े शब्दों में निंदा करती है. देश को यह समझना होगा कि जो पार्टी अपने संगठन के भीतर लोकतंत्र नहीं चला सकती, वह देश में लोकतंत्र को कैसे सुरक्षित रखेगी.

कांग्रेस पार्टी आज भी विचार, संवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाली पार्टी है, और हम देश की जनता के सामने बीजेपी के इस दोहरे चरित्र को लगातार उजागर करते रहेंगे.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version