- भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई ने कहा- देश के इतिहास से हुआ अन्याय
- वीरों को षड्यंत्रपूर्वक भुलाया गया, पीएम मोदी का जताया आभार
फतेह लाइव, रिपोर्टर
भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर ने वीर बाल दिवस के अवसर पर सिख धर्म के 10वें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की अतुलनीय शहादत को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. गुरुवार को जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में आयोजित वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में झारखंड भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ साहिबजादों के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन से की गयी. उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने वीर साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शौर्य और बलिदान को नमन किया. इस दौरान मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के जिला सह संयोजक और अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मंजीत सिंह ने किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त ने की श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की समीक्षा