फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा बागूनहातु स्थित हो समाज भवन प्रांगण में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए सैकड़ों जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए, दिनेश कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की एक एक कंबल का दान, बचा सकता है किसी की जान, सर्दी में अपनों के साथ-साथ, जरूरतमंदों का भी रखें ध्यान।” दिनेश कुमार ने कहा की जरूरतमंदो की सेवा करना समाज के प्रति हमारा दायित्व है। भविष्य में भी ऐसे जनसेवी कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।

कार्यक्रम में दिनेश कुमार की पत्नी प्रीति, रवि सवैया, शिवचरण बारी, उपेंद्र बनरा, सुरा बुरुली, नागेश्वरी विरुआ, सरस्वती सवैया, राजा तुबिद, पोलु गगराई, डिबार पूर्ति, विश्वजीत बहेरा, पंकज पूर्ति, विक्रम हेंब्रम, सोनाराम पडेया, कुमार आशुतोष, साकेत कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


