फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी (महिला मोर्चा) सीमा जायसवाल गुरुवार को मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास पहुँची. उनके नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए काँग्रेस में शामिल होने कि घोषणा की. मंत्री बन्ना गुप्ता ने सीमा जायसवाल को फूल का माला और शॉल ओढ़ा काँग्रेस में स्वागत किया तथा मजबूती के साथ चुनाव में लग जाने को कहा.
अपने संबोधन में सीमा जायसवाल ने कहा कि मैं पिछले बीस वर्षों से भाजपा के लिए तन-मन-धन से कार्य करती आ रही हूँ. जमशेदपुर पश्चिम में भाजपा संगठन के लोग को नजर अंदाज कर सरयू राय को यह सीट दिए जाने से मैं मर्माहत हूं, जिस कारण मैंने विकास पुरुष बन्ना गुप्ता के लिए कार्य करने का निर्णय लिया.