फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड प्रदेश के भाजपा नेता किसान मोर्चा कार्य समिति सदस्य
गुरप्रीत सिंह राजा ने महानगर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या का ध्यान प्रशासन की ओर आकृष्ट कराया है. उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जमशेदपुर में आए दिन ट्रैफिक को लेकर बहुत प्रॉब्लम हो रही है, जिस तरह बर्मामाइन्स ट्यूब गेट की ओर जाने के लिए टेलर वाले गलत तरीके से गाड़ियां पार्क कर देते हैं. तब आम पब्लिक को बहुत तकलीफ होती है.
वहीं रात्रि के समय बर्मामाइंस रेलवे स्टेशन की और से हाईवा गाड़ी ओवरलोड ले जाने में सेकेंड एंट्री गेट रेलवे स्टेशन के पास आए दिन बहुत भयंकर जाम लगता है. जाम का कारण लोड ओवरलोडेड हाईवा गाड़ी पुल के ऊपर से जाना और बाहर में नो पार्किंग एरिया में ऑटो लगाकर जाम कर देना है. भाजपा नेता राजा ने जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम प्रशासन और रेलवे सीकेपी डिविजन प्रशासन से मांग की है कि इस ओर कड़े तरीके से ध्यान दें.
इसके साथ ही जगह जगह चलाये जा रहे ट्रैफिक चेकिंग अभियान के दौरान ऑटो, बाइक एवं कार चालक नशा कर कर गाड़ी तो नहीं चला रहे उसे भी खास चेक करें. प्रशासन कृपया कर कर इस पर ध्यान दें आए दिन जो दुर्घटना घटती है जमशेदपुर महानगर में वह दुर्घटना कम होगी. अगर प्रशासन चाह ले जमशेदपुर रेलवे स्टेशन के ऊपर से जो ओवरलोड गाड़ियां जाती हैं. उसे बंद करे, इस रूट से बड़ी गाड़ियां पास ना करे.