फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भाजपा नेता विकास सिंह को मानगो पुलिस ने उनके आवास आशियाना अन्नतारा से मंगलवार सुबह सुबह गिरफ्तार कर लिया। विकास सिंह का कहना है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने मंदिर जाते हैं। उसी के नियमित मंदिर जाने की तैयारी कर रहे थे। जैसे ही मंदिर जाने के लिए दरवाजा खोला। दरवाजे के बाहर पहले से पुलिस घात लगा कर बैठी हुई थी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
विकास सिंह ने मौजूद अफसर से गिरफ्तारी का कारण पूछा तो गिरफ्तारी करने पहुंचे पुलिस के अधिकारी ने कहा साहब से बात कर लीजिए। विकास सिंह ने कहा मंत्री के दबाव में उनके आंदोलन को दबाने के साथ-साथ उन्हें और उनके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ना विगत 5 वर्षों से दी जा रही है।
जिला प्रशासन बन्ना गुप्ता के सामने नतमस्तक हो गया। विकास सिंह ने कहा अगर जमानत नहीं मिली तो जेल में रहते हुए भी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ हर तरह की लड़ाई लडूंगा।