फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आसन्न लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतर चुकी है. इसके लिए अब पार्टी की ओर से प्रचार-प्रसार का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. सोमवार को भाजपा ने जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु हाईटेक प्रचार रथ रवाना किया. साकची जुबिली पार्क के समीप स्थित क्रिस्टल कावेरी अपार्टमेंट में बने प्रधान चुनावी कार्यालय से जमशेदपुर के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो ने प्रचार रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान जमशेदपुर लोकसभा के प्रभारी मुरलीधर केडिया, संयोजक सह प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, जमशेदपुर लोकसभा सह संयोजक राजकुमार श्रीवास्तव, अनिल सिंह समेत अन्य नेतागण मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेठ माह की संग्रांद पर मंगलवार को साकची गुरुद्वारा में सजेगा दीवान
भाजपा कार्यकर्ता हैं काफी उत्साहित
प्रचार रथ जमशेदपुर के छह लोकसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं सांसद बिद्युत महतो द्वारा किए गए विभिन्न विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराएंगे और भाजपा के पक्ष में आशीर्वाद देने की अपील करेंगे. वहीं, प्रचार रथ पर बेहतर साउंड सिस्टम के साथ पीएम नरेंद्र मोदी, सांसद बिद्युत महतो के फोटो, चुनाव चिन्ह कमल फूल एवं स्लोगन अंकित है. इसके साथ ही, मतदाताओं से ईवीएम क्रमांक 2 पर बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की गई है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित एवं विश्वास से लबरेज नजर आए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम कमिशनिंग को लेकर पदाधिकारियों के साथ की बैठक
भाजपा फिर से प्रचंड विजय प्राप्त करेगी
इस अवसर पर सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो ने कहा कि हमलोग विगत दस वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार फिर से भाजपा-एनडीए सरकार बनेगी और भारत दुनिया का नंबर 1 देश बने, इसी भाव के साथ फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार के नारे के साथ जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार रथों को रवाना किया गया है. सांसद बिद्युत महतो ने विश्वास जताया कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद से जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में भाजपा फिर से प्रचंड विजय प्राप्त करेगी और नरेंद्र मोदी देश की बागडोर संभालेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ी, बड़ा हादसा टला
मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों एवं नीतियों को लेकर करेंगे जागरूक
जमशेदपुर लोकसभा के संयोजक नंदजी प्रसाद ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता चुनाव को लेकर काफी उत्साहित हैं. पिछला चुनाव हमने तीन लाख से अधिक वोटों से जीता था, इस बार हम इस चुनाव को पांच लाख वोटों से जीतने के लक्ष्य को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. सभी प्रचार रथ विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों एवं नीतियों को लेकर जागरूक करेंगे. इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, गुंजन यादव, रीता मिश्रा, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, राजन सिंह, अनिल मोदी, राकेश सिंह, नारायण पोद्दार, अमित अग्रवाल, अप्पा राव, बिमल जालान, बिनोद राय, अभिमन्यु सिंह, बिमल बैठा, अभिषेक श्रीवास्तव समेत अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे.