फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किये गए चुनावी घोषणा पत्र एवं इंडियन ओवरसिज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा द्वारा जारी किए गए बयान का भाजपा ने विरोध किया है. भाजपा द्वारा जनता से अपील की गई है कि कांग्रेस के आगामी मनसे को समझने की जरूरत है. जमशेदपुर भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष एवं जमशेदपुर लोकसभा के संयोजक ने पत्रकारों कों सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में यह स्पस्ट किया है कि उनकी पार्टी अगर सरकार मे आती है तो वे देशवासियों के संपत्ति का सर्वेक्षण करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अब आधुनिक रूप में दिखेगा टाटा जुलॉलिकल पार्क
कांग्रेस की नजर लोगों की गाढ़ी कमाई पर है
इंडियन ओवरसिज कांग्रेस के अध्यक्ष ने अमरीका के क़ानून का हवाला देते हुए कहा है कि वहां पर किसी व्यक्ति कि मृत्यु होने पर उसके संपत्ति का 55 प्रतिशत हिस्सा सरकार रखती है और 45 प्रतिशत हिस्सा उनके परिजनों कों दिया जायेगा. भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह स्पस्ट दर्शाता है कि कांग्रेस की नजर लोगों के गाढ़ी कमाई से लेकर महिलाओं के आभूषणों तक है जिनका हिस्सा वों सरकार में आने पर लेना चाहती है. ऐसे मे भाजपा कांग्रेस के इसी नीति को जनता के सामने पहंचा रही है, ताकि लोग सतर्क होकर भाजपा कों प्रचंड जीत दिलाये ताकि उनके और उनके परिवार के संपत्ति की रक्षा हो सके.