• बालू की अवैध तस्करी पर सख्त कार्रवाई की भी दी गई अपील

फतेह लाइव, रिपोर्टर

भाजपा ने बुधवार को अबुआ आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लाभुकों को सस्ती दर पर बालू उपलब्ध कराने की मांग को लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में भाजपा नेताओं ने कहा कि वर्तमान में जमशेदपुर क्षेत्र में बालू का टेंडर नहीं हुआ है, जिससे निर्माण कार्यों में बाधा आ रही है.

इसे भी पढ़ें : Giridih : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एच जी मुकुंद प्रधान प्रभु का स्वागत

महंगे दर पर बालू और अवैध तस्करी से हो रही समस्याएं

भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि इसका सबसे ज्यादा असर गरीब परिवारों पर पड़ रहा है, जो अबुआ आवास या प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना घर बना रहे हैं. उन्हें न केवल महंगे दर पर बालू खरीदना पड़ रहा है, बल्कि अवैध तस्करी के कारण समय पर बालू की उपलब्धता भी नहीं हो पा रही है. ज्ञापन में प्रशासन से यह भी आग्रह किया गया कि बालू की अवैध तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि बालू माफिया पर लगाम लगाई जा सके और आम जनता को राहत मिल सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version