- रघुवर दास ने बाबा साहेब के विचारों को किया याद
- समाज में समरसता और लोकतंत्र को सशक्त बनाने का आह्वान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पखवाड़ा के उपलक्ष्य में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, जमशेदपुर महानगर द्वारा शीतला भवन, भालूबासा में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के जिला अध्यक्ष परेश मुखी ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने विचार प्रस्तुत किए. गोष्ठी की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट के मौन से की गई. इसके बाद डॉ. अंबेडकर सहित अन्य महापुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त ने खाद्य आपूर्ति की समीक्षा की, राशन वितरण में कम प्रगति वाले प्रखंडों को दी कार्रवाई की चेतावनी
रघुवर दास ने अंबेडकर के विचारों को कहा प्रेरणास्त्रोत
रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले महान नेता थे. उन्होंने भाजपा द्वारा डॉ. अंबेडकर को भारत रत्न देने, उनकी दीक्षा भूमि पर संग्रहालय बनाने और उनकी जयंती पर राजकीय अवकाश की घोषणा जैसे कार्यों का जिक्र किया, जो पार्टी की बाबा साहेब के प्रति श्रद्धा और प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं. श्री दास ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने वंचित, शोषित और उपेक्षित वर्गों के लिए संघर्ष किया और उनके विचार आज भी सामाजिक समरसता और लोकतंत्र की नींव के रूप में प्रासंगिक हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन उप चुनाव : पांच उम्मीदवारों के बीच होगी कांटे की टक्कर
रघुवर दास ने समाज को जोड़ने की बात की
कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री श्री संजीव सिंह, मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नवल पासवान, अमरेंद्र पासवान सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के अंत में संविधान की प्रस्तावना का पाठ महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नीलू मछुआ और मोर्चा के महामंत्री पी. के. करवा द्वारा किया गया. इस मौके पर महिला मोर्चा की अध्यक्ष नीलू मछुआ, किसान मोर्चा के अध्यक्ष मुचिराम बाउरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रेणु शर्मा, मंत्री मिली दास, मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अजीत कालिंदी, प्रभा देवी, राकेश मुखी, मनोज करवा, अजय रजक समेत कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे.