वीडियो वायरल होने पर भाजपा के कार्यकर्ता कर रहे तरह-तरह की चर्चाएं, प्रदेशाध्यक्ष के पास भी भेजा गया मैसेज

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

जमशेदपुर के भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में बन गए हैं. अभी मंडल अध्यक्ष की घोषणा के दौरान उनपर पक्षपात का आरोप लगा था. उसकी भरपाई अभी हुई भी नहीं कि उनका एक वीडियो वायरल होने लगा है, जिसमें वह एक होली मिलन समारोह में बालाओं के ठुमकों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.

पुलिस मुख्यालय ने द्विअर्थी गानों पर रोक लगा दी है. इसके बाद भी इसका असर होते नहीं दिख रहा. इस होली मिलन समारोह में भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बार-बालाओं से डांस का जमकर लुत्फ उठाया. भोजपुरी गाने ”होलिया में छू के गोड़ लागे देवरा’ व अन्य फूहड़ गानों के माध्यम से अश्लीलता परोसी.

पिछले दिनों गोलमुरी जॉगर्स पार्क में आयोजित होली मिलन समारोह में अश्लील गानों पर बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल हो गया है. इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा मौजूद थे. मंच के पीछे बिहार झारखंड एकता मंच का पोस्टर बैनर लगा है.

गोलमुरी जॉगर्स पार्क में बिहार झारखंड एकता मंच की ओर मंच की आयोजित होली मिलन समारोह में बड़ा बैनर लगा हुआ था. बैनर के सामने कुर्सी पर जिलाध्यक्ष बैठे हैं और बार बाला अश्लील डांस कर रही थीं. होली के मौके पर अश्लील गानों और भड़काऊ डांस पर रोक लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला एसपी को निर्देश जारी किए हैं, लेकिन इस कार्यक्रम में खुलेआम इन आदेशों की धज्जियां उड़ती दिखीं.

मंच पर मौजूद नेताओं ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई, बल्कि वहां मौजूद कई लोग इस डांस का आनंद लेते दिखे. इस कार्यक्रम क्रम का वीडियो वायरल होते ही भाजपा नेता और आयोजकों की आलोचना शुरू हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब फूहड़ गानों से बचने की नसीहत दी जा रही है. तब भाजपा नेता खुद इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करा रहे हैं.

होली मिलन समारोह के नाम पर नेताजी के यहां जमकर आर्केस्ट्रा गर्ल्स के ठुमके लगे. एक ओर भाजपा महिला सशक्तीकरण समेत महिला उत्थान के कई तरह के कार्यक्रम-समारोह का आयोजन कर रही है, वहीं दूसरी ओर इस तरह के कार्यक्रमों के भाजपा के जिलाध्यक्ष खुद ही इस तरह के कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूूद रह रहे हैं.

महिला सशक्तिकरण पर ढिंगे हांकने वाली यह पार्टी का सदस्यता अभियान जोरों से चल रहा है. जानकर भाजपाई बताते हैं कि पूर्वी को छोड़कर किसी भी विधानसभा में भाजपा का अभियान टांय टांय फिस है. इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष को देखते ही भाजपाई आलोचना करने में गुरेज नहीं कर रहे हैं. उन्होंने यह वायरल वीडियो पार्टी के आला नेताओं तक भी भेज दिया है, ऐसा दावा किया जा रहा है. अब देखना यह है कि आला नेता इस पर क्या रुख लेते हैं. बहरहाल, यह वायरल वीडियो की फतेह लाइव पुष्टि नहीं करता है. जिला अध्यक्ष से भी इस मामले में हमने प्रतिक्रिया लेने के लिए संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई. उनका पक्ष फतेह लाइव को आता है तो उसे भी प्रमुखता से रखा जायेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version