फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































भारतीय जनता पार्टी के 44वां स्थापना दिवस को भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है. पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर भाजपा कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं. इस निमित्त, गुरुवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में भाजपा जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं महानगर अंतर्गत विभिन्न मंडल अध्यक्षों की बैठक बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में सम्पन्न हुई. बैठक में भाजपा के स्थापना दिवस को भव्य रूप में मनाने एवं बूथ स्तर पर चल रहे अभियान की समीक्षा के संग चुनावी कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. पार्टी के स्थापना दिवस पर बूथ अध्यक्ष से लेकर सभी भाजपा कार्यकर्ता अपने घरों पर सम्मानपूर्वक भाजपा का ध्वज लगाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटनाओं पर भाजपा नेता राजा ने जिला और रेल प्रशासन को दिया सुझाव, कहा आम जनता को दिलाएं राहत
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि 6 अप्रैल को साकची स्थित जिला कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राज्यसभा सांसद एवं झारखंड के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. जहां महापुरुषों को स्मरण कर उनके छविचित्रों पर माल्यार्पण व नमन करने के पश्चात भाजपा के ध्वज का ध्वजारोहण किया जाएगा. इसके बाद, वे जमशेदपुर महानगर के प्रमुख और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संवाद करेंगे. सुधांशु ओझा ने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस को मंडल स्तर एवं बूथ स्तर पर मनाने की कार्ययोजना बनाई गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन का शिष्टमंडल पहुंचा धनबाद
बैठक में ये लोग हुए शामिल
बैठक के दौरान संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, संजीव सिंह, राकेश सिंह, अनिल मोदी, जितेंद्र राय, पप्पू सिंह, मंजीत सिंह, नीलू मछुआ, विजय तिवारी, राजीव सिंह, ज्ञान प्रकाश, बिनोद सिंह, नारायण पोद्दार, कौस्तव रॉय, मोचीराम बाउरी, धर्मेंद्र प्रसाद, समेत मंडलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, , ध्रुव मिश्रा, बबलू गोप, अजय सिंह, हेमंत सिंह, दीपक झा, संजय तिवारी, बिनोद राय, प्रशांत पोद्दार, राजेश सिंह, बरजंगी पांडेय, अमरेंद्र पासवान, संदीप शर्मा बॉबी, संजय कुमार सिंह, रविन्द्र नाथ सरदार, हलधर दास, हेमेंद्र जैन हन्नु, त्रिदेव चटराज, दीपक पॉल, पवन सिंह, सुनील सिंह मुंडा, शांतनु मुखर्जी, मंटू चरण दत्ता समेत अन्य उपस्थित थे.