फतेह लाइव, रिपोर्टर.












भाजपा सुंदरनगर मंडल में अध्यक्ष चंचल चकवर्ती की अध्यक्षता में करनडीह से परसुडीह तक रोड की जर्जर स्थिति को लेकर आपातकालीन बैठक रखी गई। बैठक में मुख्य रूप से सुंदर नगर मंडल भाजपा के प्रभारी, जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जल आंदोलनकारी सुबोध झा शामिल हुए।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : हरहरगुट्टू राजा तालाब की मर गईं मछलियां, जांच में पहुंची एसडीओ
करनडीह से परसुडीह मुख्य सड़क शीतला चौक तक सुबोध झा एवं चंचल चक्रवर्ती की अगुवाई में भाजपा सुंदरनगर मंडल के पदाधिकारी एवं टीम ने पदयात्रा कर निरीक्षण किया। वरुण सिंह ने कहा सड़क में प्रत्येक दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्कूल के बच्चे बराबर बारिश के चलते गड्ढे में पानी जमने से गिर जाते हैं और सड़क के बीच में गड्ढे होने के कारण मोटरसाइकिल, साइकिल वाले गड्ढे में फंसकर दुर्घटनाओं के शिकार हो जा रहे हैं।
दूसरी ओर जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है और परसुडीह में हजारों गैलन पानी सड़क एवं नाली में बह जा रहा है। करनडीह से परसुडीह मुख सड़क निर्माण व मंडल अंतर्गत विभिन्न मुद्दों को लेकर आगामी 6 जुलाई को विशाल धरना प्रदर्शन करनडीह दुर्गा मंडप के बगल में आह्वान किया गया. 2 जुलाई को सुंदरनगर मंडल के अध्यक्ष चंचल चक्रवर्ती एवं मंडल कमेटी के द्वारा उपायुक्त को मांग पत्र सोपा जाएगा। बैठक एवं निरीक्षण में मंडल के उपाध्यक्ष मोटू सिंह, सोनू शर्मा, सोमनाथ चक्रवर्ती, महामंत्री वरुण सिंह, जनता सरदार, मंत्री सेरमा वेरा, हरेराम तिवारी, मदन दास, टी प्रकाश, कोषाध्यक्ष तुषार बनर्जी, मीडिया प्रभारी संजीव राय, एम सतीश, राजामुखी, विष्णु सोनकर, शांति राम,शंभू नाथ, चंपई माडी, शंकर दास, संतोष कालिंदी आदि उपस्थित थे।