फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जनता युवा मोर्चा, जमशेदपुर महानगर द्वारा शनिवार को झारखंड सरकार के तुष्टिकरणपूर्ण एवं जनविरोधी निर्णय के खिलाफ पार्क गोलचक्कर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. यह विरोध प्रदर्शन, “अटल क्लिनिक” का नाम बदलकर “मदर टेरेसा क्लिनिक” करने के निर्णय के विरोध में आयोजित किया गया था.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नेताओं सहित स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया. सभी ने एक स्वर में इस निर्णय को राष्ट्रनायक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का अपमान और जनभावनाओं के विरुद्ध बताया.
भाजयुमो जिला अध्यक्ष नितीश कुशवाहा ने कहा कि, “झारखंड की जनता देख रही है कि कैसे हेमंत सोरेन सरकार तुष्टिकरण की राजनीति के लिए राष्ट्र निर्माता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान नेता के नाम पर स्थापित संस्थाओं के नाम बदल रही है. यह न सिर्फ हमारे गौरव का अपमान है, बल्कि झारखंडवासियों की भावनाओं के भी खिलाफ है.”
इस पुतला दहन कार्यक्रम द्वारा भाजयुमो ने झारखंड सरकार को चेतावनी है कि यदि यह फैसला वापस नहीं लिया गया, तो युवा मोर्चा और भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन को तेज करेंगे.
मौके पर युवा मोर्चा के कोल्हान प्रभारी अमिताब सेनापति, भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश मंत्री धर्मेंद्र प्रसाद, प्रदेश मंत्री सोनू ठाकुर, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ राजीव कुमार, भाजयुमो पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जटा शंकर पाण्डेय, जिला प्रभारी ओबीसी मोर्चा सुजीत वर्मा, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष सागर राय, गौतम प्रसाद सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.