फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव, जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान ,जिला मंत्री गणेश सरदार, मनोज सरदार, उपेंद्र सरदार, हलदर दास आदि द्वारा पोटका चौक से विशाल रैली निकालकर प्रखंड कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन के साथ कार्यालय के मुख्य गेट का तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया गया | इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे वही इस दौरान सांसद विद्युत वरण महतो भी विशाल प्रदर्शन सह तालाबंदी में उपस्थित हुए, सांसद ने कहा कि आज झारखंड पूरी तरह से भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है |

यह भी पढ़े : Dhanbad : उपायुक्त माधवी मिश्रा ने किया कला भवन का निरीक्षण

चारों ओर लूट मची हुई है | गिट्टी बालू में भारी लूट मची है तो दूसरी ओर यहां अमन जैन और शांति खत्म हो चुका है | 3 महीने बाद हमारी सरकार आएगी तो यहां अमन चेन फिर से कायम हो सकेगा। वही युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा विकास की गंगा की जगह गांव तक भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है उन्होंने पदाधिकारीयों को आगाह करते हुए कहा कि आप चैत जाइए नहीं तो आगे हम आपके गेट पर ताला मार कर धरना देने का काम करेंगे इससे भी अगर काम नहीं बना तो राज्य में प्रदर्शन किया जाएगा। पोटका दलालों का अड्डा बन चुका है |

जिला मंत्री गणेश सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार जन विरोधी नीति के खिलाफ आज हम सब विशाल रैली, प्रदर्शन एवं तालाबंदी कर चेताने आए हैं कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाइए अगर नहीं लगते हैं तो आगे भी विशाल प्रदर्शन किया जाएगा उन्होंने कहा कि पोटका बेटा विधायक जो भ्रष्टाचार का हिस्सेदार बन गया है | कार्य में परिवर्तन लाए साथ ही उन्होंने कहा कि पोटका पूरी तरह से कमीशन खोरी में लूट का अड्डा बन चुका है |

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version