फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भाजयुमो गोलमुरी मंडल की कार्यसमिति सह मंडल सशक्तिकरण अभियान की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को अध्यक्ष नवजोत सिंह सोहल की अध्यक्षता में कैलाश नगर में संपन्न हुई. बैठक में उपस्थित भाजयुमो जमशेदपुर महानगर के जिला उपाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव ने मंडल सशक्तिकरण अभियान के निमित्त आयोजित होने वाले तमाम कार्यक्रमों को पूरी मजबूती के साथ संपन्न करने का आह्वान सभी युवा साथियों से किया.
बैठक में मुख्य रूप से भाजयुमो जमशेदपुर महानगर के जिला सोशल मीडिया प्रभारी राकेश, मंडल के महामंत्री अमरेंद्र, उपाध्यक्ष पप्पू राकेश गिरी, मंत्री हनी परिहार, पियूष पॉल, अर्नब दास, जसविंदर सिंह, आदर्श सिंह, ईशु कुमार, सुमित राजू, कुशाल शर्मा, अरुण डे, सोमालिया मुखर्जी, अजय कुमार सहित युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्तागण उपस्थित थे।