फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र जिला भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा एक अहम् बैठक बिष्टुपुर स्थित चैम्बर भवन में आयोजित किया गया. जहाँ युवा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज उपस्थित रहे. मौके पर भाजपा के जमशेदपुर लोकसभा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो मौजूद रहे. बैठक में भाजयुमो के सभी मण्डलों के मण्डल अध्यक्ष भी मौजूद रहे. सभी ने एक बार फिर से जमशेदपुर लोकसभा सीट को भाजपा की झोली में डालने का संकल्प लिया. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा देश भर में भाजपा की सरकार को तीसरी बार जीत दिलवाने हेतु कमर कस चुकी है.
इसे भी पढ़ें : Devghar : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र हेतु मतदान करने का किया आग्रह
युवाओं को ठगने का कार्य किया है झामुमो सरकार
युवा मोर्चा गावों में चौपाल लगाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहँचा रही है, वहीँ झारखण्ड राज्य के झामुमो सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झामुमो सरकार ने केवल युवाओं को ठगने का कार्य किया है, आज झारखण्ड राज्य में युवा बेरोजगार हैं और इसका जवाब युवा वर्ग इस लोकसभा चुनाव में देगी और भाजपा को प्रचंड जीत दिलाएगी.