फतेह लाइव, रिपोर्टर
आज, 17 अप्रैल को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा के नेतृत्व में साकची जुबली पार्क गोलचक्कर पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया. यह विरोध प्रदर्शन प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा नेशनल हेराल्ड घोटाले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने पर आयोजित किया गया. ED ने कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति हड़पने और जनता को धोखा देने का आरोप है. भाजयुमो ने ED की कार्रवाई को सही ठहराते हुए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा रेलवे अस्पताल में सुविधाओं की कमी पर बैठक में उठे गंभीर सवाल
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड घोटाला देश के लोकतंत्र पर एक बड़ा धब्बा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति को जनता अब और बर्दाश्त नहीं करेगी और भाजपा का यह स्पष्ट संदेश है कि कानून सभी के लिए समान है. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन जनभावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है और जब तक देश में न्याय की स्थापना नहीं हो जाती, भाजपा भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी. कार्यक्रम शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुआ. इस प्रदर्शन में भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष श्री सुधांशु ओझा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. राजीव कुमार, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, और अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.