फतेह लाइव, रिपोर्टर।
सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर एवं आदिम जुवान जुमिद गांवता, गम्हरिया के संयुक्त तत्वावधान में कल यानि 10 अक्टूबर मंगलवार को पहली बार गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह पंचायत भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा। वीवीडीए के सहयोग से जमशेदपुर ब्लड सेंटर की टीम रक्त संग्रह करेगी। यह जानकारी 71 बार के रक्तदाता राजेश मार्डी एवं 29 बार के रक्तदाता सीताराम हेम्ब्रम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन संताल समाज के अगुवाई सिंग दिशोम के देश परगाना बाबा फकीर मोहन टुडू जी के द्वारा किया जाएगा। रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा और जरूरत के समय उन्हें रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा। सभी सक्षम युवा, छात्र, प्रबुद्ध नागरिक एवं महिलाओं से इस रक्तदान शिविर में शामिल हेतु विन्रम आग्रह करते हैं। इस अवसर पर रायसेन टुडू, शंभू टुडू गणेश टुडू सादर उपस्थित थे।