जमशेदपुर।


महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर रविवार कदमा प्रकृति विहार कॉलोनी के पास स्थित भारतीय जागृति संघ में जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से पांचवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान संघ के सचिव संतोष शर्मा समेत अन्य ने दीप प्रज्वलित कर एवं शहीद चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में संघ के सदस्यों समेत आस-पास के लोगों ने रक्तदान किया। सुबह 9 से शाम 4 बजे तक चले शिविर में कुल 94 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस दौरान संघ के सचिव संतोष शर्मा ने बताया कि किसी भी व्यक्ति की रक्त के कमी के कारण जान ना जाए.
इसलिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। साथ ही संग्रह किए गए रक्त को जरूरतमंदों के बीच निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में संघ के अध्यक्ष अजय सिंह, सचिव संतोष शर्मा, मान दास, संतोष मिश्रा, अमित मंडल, आनंद राव, राजू भगत, संतोष झा, कमल, विक्की यादव, प्रवीण, अमित कुमार, ललन, श्रवण कुमार और सोमू दास का महत्व योगदान रहा।