थैलेसीमिया पीड़ित इस बच्ची को हर महीने होती है ब्लड की जरूरत
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला प्रखंड के सेणेडीह (सिनी सिदमा) निवासी रामचंद्र टुडू की सात वर्षीय छोटी बच्ची सुमन टुडू को जमशेदपुर निवासी ट्राइबल ब्लड मैन के नाम से चर्चित राजेश मार्डी ने गोद लिया है। बच्ची को हर महीने ब्लड की जरूरत होती है और इनका ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव है। वह संभवतः थैलेसीमिया रोग से पीड़ित है और इनके शरीर में ब्लड नहीं बनता।
अपने जीवन में कुल 80 बार रक्तदान कर चुके आदिवासी रक्तदाता राजेश मार्डी कल इस बच्ची को देखने सराईकेला के सेणेडीह (सिनी सिदमा) गाँव पहुंचे थे और उनकी माता से बच्ची का कुशलक्षेम पूछा। बच्ची की माता हीरा टुडू ने बताया कि वे बहुत गरीब परिवार से हैं और उनके पति सराईकेला में एक दुकान में काम करते हैं। आठ महीने से ही इस बच्ची को ब्लड की जरूरत हुई तो पहले चाईबासा ब्लड बैंक और फिर उसके बाद सराईकेला सदर ब्लड बैंक से चढ़ाया जाता रहा।
परंतु पिछले पाॅंच महीने से सराईकेला ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता नहीं होने की स्थिति में उन्होंने ब्लड देने से इंकार कर दिया। ऐसे में हर महीने उनकी बेटी के लिए ब्लड उपलब्ध कराना अब संभव नहीं है। इस बात की जानकारी जब राजेश मार्डी को हुई तो उन्होंने इस बच्ची को गोद लेने का निर्णय लिया और कहा कि जब जब इस बच्ची को ब्लड की जरूरत होगी वे जमशेदपुर ब्लड सेंटर से हमेशा उपलब्ध कराते रहेगें।





























































