फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम की ओर से सोमवार शाम 6:00 बजे मानगो सहारा सिटी में “मतदाता जागरूकता अभियान” किया गया जिसमें सभी वर्गों के लोगों को 13 नवंबर को वोट करने के लिए अभियान चलाया गया, साथी मानगो नोटिफाई एरिया के अधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को चार चांद लगाए।
इस कार्यक्रम में कॉलोनी के महिलाएं बुजुर्ग संगठन के सदस्य मौजूद रहकर सभी को शपथ ग्रहण कराया की गया और आसपास आड़ोस पड़ोस भाई बंधु सभी को 13 नवंबर को वोट देने के लिए बोला जाएगा “पहले मतदान उसके बाद जलपान” इस नारा के साथ सभी को जागरूक कराया गया और एक वोट का कीमत कितना होता है, इस पर संक्षेप में बताया गया।
आपका एक वोट से आपका किस्मत एवं सरकार बदल सकता है, इसलिए आपका एक वोट कितना बहुमूल्य है यह जताया गया। इसी के साथ पूरे शहर वासियों से आग्रह किया गया की ज्यादा से ज्यादा लोग घरों से निकलकर मतदान करें यह जन्मसिद्ध अधिकार है, इस कार्यक्रम में संगठन के जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल के नेतृत्व में किया गया साथी मानगो नोटिफाई एरिया के निर्मल जी एवं उनके सहयोगी उपस्थित थे.
साथ ही हमारे संगठन के वाई दुर्गा राव, वेद प्रकाश, वीरेंद्र स्कोवा, सुशील कुमार सिंह, रीना सिंह, संगीता, आराधना, अनीता सिंह, सीमा सिंह मीनू एवं अन्य वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए और मतदान लेने का शपथ लिया गया।