फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बोड़ाम थाना अंतर्गत सालदोहा जाहेरथान के पीछे स्थित कैनल से पुलिस ने गुरुवार सुबह एक युवती का शव बरामद किया गया. सूचना पर पटमदा डीएसपी बचनदेव कुजूर और थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से शव को कैनल से बाहर निकाला गया. युवती की पहचान चाईबासा के जामुनबेरा गांव निवासी 20 वर्षीय खुशीमती सोय के रुप में की गई. थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि बुधवार शाम कैनल के पास एक वृद्धा नहा रही थी.
इसी दौरान युवती भी नहाने पहुंची थी. कैनाल में अचानक पानी बढ़ने से युवती पानी के बहाव में बह गई. वृद्धा ने इसकी जानकारी गांव वालों को दी जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया था. गुरुवार सुबह पुलिस ने घटना स्थल से आधा किमी दूर युवती का शव बरामद किया.
थाना प्रभारी ने बताया कि जहां युवती नहाने के लिए उतरी थी. वहां युवती का बैग और कपड़े बरामद किए गए. बैग में 11वीं कक्षा का एक प्रश्नपत्र मिला, जिस पर खुशीमती सोय लिखा हुआ था और उसपर कुछ लोगों के नाम और फोन नंबर अंकित थे. जिसके आधार पर युवती की पहचान की गई. युवती के परिजनों ने बताया कि वे लोग चाईबासा में रहते है. खुशीमती मंगलवार को ही घर से निकली थी, फिर वापस नहीं लौटी. आज पुलिस ने शव मिलने की जानकारी दी. परिजनों ने बताया कि खुशीमती घर से इतनी दूर क्या करने आई. इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.