फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत कुम्हार पाड़ा निवासी 40 वर्षीय आदित्य राणा उर्फ रंजन ने शनिवार दोपहर डोबो पुल ने स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगा दी थी। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आदित्य का कोई पता नहीं चल पाया है। इधर, आदित्य के पिता ने सोनारी थाना में बेटे की खोज के लिए एनडीआरएफ की मांग की है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : न्यू बारीडीह पिपुल्स क्लब ने गणेश पूजा के लिए किया भूमिपूजन
बता दे कि शनिवार दोपहर आदित्य ने डोबो पुल से छलांग लगा दी थी। स्थानीय लोगों ने उन्हें छलांग लगाते हुए देखा और तत्काल इसकी सूचना 100 डायल पर दी थी। सूचना पाकर सोनारी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से आदित्य की तलाश में जुट गई थी पर आदित्य का कोई पता नहीं चल पाया था।
सुसाईड नोट में लिखा था “मां के बिना जीवन कुछ नहीं”
पुलिस ने मौके से जो दो लिफाफा बरामद किया उसमें एक जिले से एसएसपी और दूसरा सोनारी पुलिस के नाम लिखा गया है। सुसाइड नोट में आदित्य ने लिखा ” पूरे होशो-हवास में यह कह रहा हूं कि मै अपनी जिंदगी से तंग आकर यह कदम उठा रहा हूं। मां के गुजर जाने के बाद बहुत याद आती है। उनके बिना जीवन कुछ नहीं। पुलिस से आखिरी अनुरोध है कि आत्महत्या के बाद परिजनों को परेशान नहीं किया जाए।