फतेह लाइव, रिपोर्टर
 
 
जमशेदपुर के बिरसानगर स्थित मोहरदा जलापूर्ति प्लांट के समीप बुधवार को बागुननगर निवासी 14 वर्षीय आर्यन झा डूब गया था. गुरुवार को उसका शव नदी से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, बता दे की 14 वर्षीय आर्यन झा का नानी की बीते दिन देहांत हो गया था जिसे लेकर सभी भूइंयाडीह घाट गए हुए थे.
इधर आर्यन अपने दोस्तों के साथ मोहरदा वाटर प्लांट के पास नदी में नहाने चला गया. इसी दौरान वह डूब गया था. पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से काफी खोज बिन की लेकिन सफलता नहीं मिली, आज दोबारा उसकी खोजबीन की जिसमें उसका शव नदी से बरामद किया गया. आर्यन के मौत के बाद परिवार में दुख का पहाड़ टूट पड़ा. एक ही दिन एक ही घर में दो लोगों की मौत होने से घर में मातम पसर गया है वही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.


 Punjabi
 Punjabi English
 English Hindi
 Hindi