फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत बड़ाबांकी पुल के नीचे स्वर्णरेखा नदी से एक महिला का शव बरामद किया गया है. मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है. महिला की उम्र 45-50 वर्ष के बीच बताई जा रही है. महिला की पहचान नहीं हो पाई है.

इसे भी पढ़ें  : Jamshedpur : सरयू समर्थक गिच्चू को कदमा पुलिस ने किया गिरफ्तार, सरयू राय के दखल के बाद छोड़ा

जानकारी देते हुए एमजीएम थाना प्रभारी रामबाबू मंडल ने बताया कि सुबह स्थानीय लोगों ने फोन पर शव मिलने की सूचना दी थी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला गया. महिला ने नीले रंग की सलवार पहनी हुई है. उसकी पहचान नहीं हो पाई है. शव देखकर प्रतित होता है कि शव आज का ही है. फिलहाल पुलिस आस-पास के थाना क्षेत्रों से लापता लोगों की जानकारी ले रही है. शव को एमजीएम अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version