बोकारो के जसमीत सिंह सोड्डी ने गंभीर से मिलकर की मांग


फतेह लाइव, रिपोर्टर।
1984 सिख दंगा के पीड़ित परिवारों की मांगो से सम्बंधित एक ज्ञापन बोकारो के समाजसेवी जसमीत सिंह सोड्डी ने आल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर से मंगलवार को जमशेदपुर स्थित साकची में उनके कार्यालय में सौंपा। ज्ञापन में कहा गया की 1984 के पीड़ित में सिर्फ़ 24 पीड़ित परिवारों को मुआवज़ा देने की लिस्ट जारी हुई है, जबकि काफ़ी पीड़ित परिवारों का नाम लिस्ट में नही आया है।
सतनाम सिंह गंभीर ने बोकारो से आए जसमीत सिंह सोड्डी को बताया की वन मैन कमिशन डीपी सिंह की तबियत ठीक नहीं चल रही है। उम्मीद करता हूं की वो जल्द स्वस्थ हो जाएंगे तो उनके रांची स्थित आवास जाकर मुलाक़ात करूँगा और सारी स्थिति से उनको अवगत करवाऊँगा और बाक़ी बचे पीड़ित परिवारों की मुआवजा देने की मांग रखूंगा।
सतनाम सिंह गंभीर ने कहा की इंसाफ़ मिलने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। ज्ञात हो कि 1984 के पीड़ित परिवारों क़ो इंसाफ़ दिलाने के लिए सतनाम सिंह गंभीर ने झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी, जिसके फ़लस्वारूप झारखंड सरकार ने 1984 दंगा की जांच के लिए वन मैन कमिशन का गठन किया था।