फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर मानगो निवासी महेंद्र जिसने साबित कर दिखाया है कि अगर हिम्मत और जुनून आपके अंदर हो तो कोई भी रुकावट आपको आपके मंजिल तक पहुंचने से रोक नहीं सकती। एक साधारण परिवार का ये लड़का जिसे आज पूरा जमशेदपुर ओर झारखंड गौरांवित महसूस कर रहा है, जो अपने विश्वास और निडर बढ़ते कदमों से बहुत जल्द बॉलीवुड में दस्तक देने की ओर तेजी से बढ़ रहा है. बड़े बड़े influencers जाने माने सितारे भी इनकी जिद और एक अलग पहचान बनाने की कोशिश में इनका साथ और इनके हौसले को सराह रहें हैं.

बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने महेंद्र कुमार के काबिलियत को देखते हुए उनके आने वाले सॉन्ग “बैंग बैंग” को प्यार और सपोर्ट दिया. उन्होंने कहा महेंद्र कुमार को मैं आज से नहीं कोरोना काल से जनता हूं. जब मैंने इसे पहली बार देखा था. वही जोश उस वक़्त भी और आज भी.
जमशेदपुर के इस लड़के में वाकई कुछ तो बात है. सपने सभी देखते हैं, पर जिसके सपने सच्चे होते हैं और जिसमें हर हालत से लड़ने की ताकत होती है. जंग वही जीतता है, और यही हिम्मत महेंद्र को एक अलग पहचान दिलाएगी, मै महेंद्र की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.
महेंद्र ने कहा सोनू सूद सर के वजह से ही मैं मुंबई में हूं. करोना काल में सोनू सूद सर ने मेरी बहुत मदद की. मुझ जैसे लाखों करोड़ों दिलों की धड़कन है. सोनू सूद सर उनके आशीर्वाद और प्यार के बिना ये संभव नहीं हो पाता.
अंत में महेंद्र कहते हैं मुझे जमशेदपुर झारखंड, यूपी बिहार ओर यहां तक कि असम तक से सपोर्ट आ रहे हैं. मुझे प्यार दे रहे हैं. मैं इन सभी का श्रेय सोनू सूद सर का देना चाहूंगा कि आपने मेरी काबिलियत को पहचाना. मैं आगे भी बेहतर काम करता रहूंगा और मेरा जमशेदपुर हमेशा से मेरे दिल में था और हमेशा रहेगा.
बैंग बैंग सॉन्ग में काम करने वाले सभी कलाकार मुंबई के हैं. सलमान राधे, साक्षी चौहान, महेंद्र कुमार, कैमरा टेक्निशन म्यूजिक दीपांजन रॉय (दीप्ति स्टूडियो “जमशेदपुर”) प्रोड्यूसर डॉ सुशांत कालिंदी
ब्लेंड मीडिया प्रोडक्शन (मुंबई) शामिल हैं.





























































