फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ब्राह्मण शक्ति संघ के तत्वावधान में मानगो गोलचक्कर में देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी सिपाही विद्रोह के नायक अमर शहीद मंगल पाण्डेय की जयंती मनाई गई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ पवन पाण्डेय ने कहा कि मंगल पाण्डेय जैसे सोच के व्यक्ति हर सदी के भाग्य में नहीं मिलते हैं । हमें यह मानना चाहिए कि हमने आजादी तो 1857 में ही मिल गई थी ।जिसकी औपचारिकता 1947 में पूरी हुई । क्योकि किसी भी मंजिल तक पहुँचने के लिए उस मंजिल की ओर पहला कदम उठाना जरूरी है । जो की आजादी के लिए मंगल पाण्डेय ने उठाया । उसके बाद आज तक कभी भी हमारी सेना ने विद्रोह नहीं किया ।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : अवतार को प्रधान बना क्या संदेश दे रहे भगवान सिंह, सनातनी से नफरत धीरमलीए के लिए उमड़ा प्रेम
मंगल पाण्डेय ने आजादी की किमत अपने जीवन मूल्यों से उपर रखा । और आजादी की ज्वाला को जलाने के लिए पहली गोली चलाई । और देश वासियों को आजादी की लव जलाने का काम किया । उनके क्रांति का इतना गहरा असर हुआ कि अंग्रेजों ने उसके बाद क्रांतिकारीयो को पाण्डेय नाम से संबोधित करना शुरू किया ।
आज महान स्वतंत्रता सेनानी बलिदानी बेटे शहीद मंगल पाण्डेय की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए सरकार से यह मांग करते हैं कि इनके जीवन को पाठयक्रम में शामिल किया जाना चाहिए । ताकि भविष्य में हमारे देश की आने वाली पीढ़ी देश भक्ति की भावना से परिचित हो सके और उन्हें अपने शहीदों के शहिदी पर गर्व हो सके ।। कार्यक्रम में अशोक पाण्डेय, विजय वासनी पाण्डेय जितेन्द्र मिश्रा, शैलेन्द्र झा, संजय मिश्रा, मिथिलेश दुबे जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।