फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में एक राष्ट्रीय पार्टी के सिख नेता सेक्स स्कैंडल में बुरी तरह फंस गये हैं. सोमवार से उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है, जो सुर्खियों के साथ-साथ उनकी मिट्टी पलित कर रही है. यह सिख नेता एक पूर्व प्रधान (अभी स्व.) का बेटा है और राजीनीति पार्टी की एक विंग में जिला पदाधिकारी है. तस्वीर में वह एक महिला के साथ अर्धनग्न अवस्था में सेल्फी ले रहा है. सूत्र बताते हैं कि उक्त नेता ने रंगरेलियां मनाते हुए भरी जोश के साथ खुद सेल्फी ली, और गलती से वही सेल्फी उसकी सोशल मीडिया के स्टेटस में गलती से सेट हो गई. थोड़ी देर बाद जब उस नेता को इसका एहसास हुआ तब तक काफी देर हो चुकी थी.
लोगों ने या कहा जाये तो उसके चाहने वालों ने वह तस्वीर का स्क्रीन शॉर्ट ले लिया, जो बुरी तरीके से वायरल हो चुकी है. यह वही सिख नेता है जिसने पिछले साल एक नेता का वीडियो वायरल होने पर खूब विरोध किया था. तब उनका विरोध यह दर्शाता था कि समाज की चिंता उन्हें है, लेकिन अब जब उनकी ऐसी करतूत सामने आई है तो वह मुंह छिपाते भाग रहे हैं. उनके सलाहकार कहते हैं कि उनकी निजी जिंदगी है, लेकिन उन्हें यह भी समझ आना चाहिए कि निजी जिंदगी में परिवार को धोखा नहीं दिया जाता. सूत्र बताते हैं कि महिला भी एक बड़ी संस्था से जुड़ी है. उसकी इज्जत की दुहाई देते हुए खबर को दूर करने की कोशिश की जा रही है.
इधर, सिख नेता की करतूत सबके सामने आने पर भाजपा के जिला अश्यक्ष सुधांशु ओझा ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अब वह नेता अपने दोस्तों से भी भागा भागा फिर रहा है. उधर, उक्त महिला पर सिखों की एक सामाजिक संस्था क्या निर्णय लेती है उस संस्था के प्रधान पर भी लोग नजरें बनाये हुए हैं.