फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के कुख्यात गैंगस्टर अमरनाथ सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी राजा शर्मा ने शुक्रवार को दुमका कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण के बाद कोर्ट ने राजा शर्मा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में साथी आशुतोष के बयान पर जारमुंडी थाना में 13 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
प्राथमिकी में बताया गया कि 24 जुलाई 2024 को अमरनाथ सिंह, उनकी पत्नी नेहा सिंह, प्रेमलता देवी, बहन रीना देवी, भतीजा मनीष कुमार, दोस्त ब्रजेश कुमार सिंह, किशोर रजक, ललित शर्मा और चार छोटे बच्चों समेत 13 लोग देवघर, बासुकीनाथ और तारापीठ मंदिर में पूजा करने के लिए नीले रंग की महिंद्रा एक्सयूवी और इनोवा से रवाना हुए थे।
27 जुलाई की सुबह 11.30 बजे वे देवघर पहुंचे और जल चढ़ाने के बाद शाम 4.30 बजे बासुकीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए। वहां रात 9 बजे पूजा समाप्त करने के बाद, 10.30 बजे सभी लोग जरमुंडी ब्लॉक के पास बने टेंट सिटी में विश्राम करने गए।
रात में अमरनाथ सिंह और उनके साथी खाना खाने नंदिनी चौक पहुंचे। अमरनाथ ने आशुतोष और किशोर रजक को कार लाने के लिए बेलगुमा भेजा। जब वे कार लेकर रात करीब 11.45 बजे नंदिनी चौक के पास लौटे, तो, उन्होंने देखा कि वहां भीड़ जमा है और अमरनाथ सिंह घायल अवस्था में जमीन पर गिरे हुए हैं। बता दें कि पिछले दिनों मानगो चटाई कॉलोनी में अमरनाथ के भाई डब्लू की भी हत्या गोली मारकर की गई थी।