फतेह लाइव, रिपोर्टर।


मानगो थाना इलाके में स्थित जलसा बार में सोमवार रात गोली चालान की घटना से सनसनी फैल गई. दो लोगों को गोली लगने की सूचना है, जिन्हें पहले लोगों ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाय और फिर टाटा मेन अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. गोली देव नारायण यादव उर्फ चौआ यादव और गुंजन उर्फ राजू को लगी है. दोनों ही मानगो के रहने वाले है. किसी गगराई नामक युवक का नाम गोली चलाने में आ रहा है. बताया जाता है कि जिन्हें गोली लगी है. वह ट्रांसपोर्ट यूनियन से जुड़े हुए हैं. घटना की जानकारी पाकर यूनियन के पदाधिकारी भी मौके पर जुट गए हैं. साकची थाना पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है. सूचना पर यूनियन से जुड़े और भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू भी मौके पर पहुंचे हैं.