चरणजीत सिंह. 

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना चौक स्थित डीभी रोड से सोमवार की शाम सरस्वती पूजा के विसर्जन में एक कुख्यात अपराधी ने खलल डालने की कोशिश की. थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव को गुप्त और सटीक सूचना प्राप्त हुई कि एक नाश्ता दुकान में दीपक तिवारी उर्फ काणा आया है. इसके बाद थाना से आनन फानन पदाधिकारी और जवान चौक की ओर दौड़े, और दीपक तिवारी को दबोच लिया. उक्त अपराधी रामनगर शाखा मैदान का रहने वाला है.

यही है दीपक तिवारी (फाइल फोटो)

जिला पुलिस प्रशासन ने उसकी अपराधिक गतिविधियों को लेकर पिछले माह ही तड़ीपार किया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार वह बड़े अपराध को अंजाम देने के उद्देश्य से जमशेदपुर खासकर गृह क्षेत्र बागबेड़ा में आया था. बागबेड़ा बड़ौदा घाट में सरस्वती पूजा का विसर्जन सुबह से ही चल रहा था. ऐसे में गणतंत्र दिवस के बाद भी स्थानीय थाना पुलिस मुस्तैद थी. इसी बीच देर शाम 8.30 बजे पुलिस जवानों ने फिल्मी स्टाइल में दीपक तिवारी को दबोच लिया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक उसके द्वारा फायरिंग करने की भी सूचना है, हालांकि थाना ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

दीपक उर्फ काणा पर हत्या, शराबखोरी, फायरिंग जैसे कई संगीन आरोप हैं. 2021 में गांजा कारोबारी बबलू सिंह पर फायरिंग में भी उसका नाम आया था. इसके अलावा उसके बारे बताया जाता है कि वह संजीत गिरोह गुट के लिए काम करता था. उसके शराब के कार्य को वही देख रेख करता था, लेकिन वर्तमान में उसने अपना नया गिरोह बना लिया था और अपराध की दुनिया में अपना वर्चस्व स्थापित करना चाह रहा था.

 

 

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version