मंगलवार को जारी हुआ नोटिफिकेशन, 16 व 17 मार्च को दिये जाएंगे नामांकन फार्म
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के नामदाबस्ती गुरुद्वारा में चुनावी बिगुल बजने की खबर सबसे पहले पिछले दिनों फतेह लाइव पर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी. मंगलवार को खबर पर तब मोहर लग गई जब गुरुद्वारा कमेटी ने चुनाव सम्बन्धित नोटिफिकेशन जारी किया गया. प्रधान महेन्द्र सिंह बोझा ने नोटिस बोर्ड पर चुनाव प्रक्रिया का नोटिस साटा है. इसके तहत 2024 से 2027 तक तीन साल के कार्यकाल के लिए होने वाले प्रधान पद के चुनाव को लेकर 13 से 16 मार्च तक तीन दिनों तक सुबह 11 से एक बजे तक गुरुद्वारा में नामांकन पत्र बिक्री होंगे. इसके बाद 17 से 19 मार्च तक सुबह 11 से एक बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे. वहीं नाम वापसी के लिये 21 व 22 मार्च की तिथि तय की गई है, जिसका समय भी सुबह 11 से एक बजे तक होगा.
नाम वापसी के बाद मतदान की तिथि की घोषणा की जाएगी. संभवता 31 मार्च या 7 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा. नामांकन पत्र का शुल्क 11 सौ रुपये रखा गया है. नामांकन भरने वाले उम्मीदवार को पांच वोटरों का हस्ताक्षर के साथ उनका मोबाइल नंबर देना अनिवार्य किया गया है. इसके साथ ही एक अन्य सूचना में 10 मार्च तक वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने वालों की सहूलियत को लेकर उस तारीख को भी विपक्ष के लोगों के आग्रह को स्वीकार कर लिया गया है. अब 15 मार्च तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाया जा सकता है.
प्रधान का चुनाव लड़ने वालों के लिए उसका अमृतधारी होना, गुरमुखी भाषा का ज्ञान होना और रहित मर्यादा का पालन करना लाजमी होगा. बता दें कि यहाँ दूसरी बार चुनाव हो रहा है. इससे पूर्व अजित सिंह चुनाव जीतकर प्रधान बने थे. उनके बाद लगातार पिछले आठ वर्षों से महेन्द्र सिंह प्रधान बने हुए हैं. चुनाव की घोषणा होने के साथ ही इलाके में सारगर्मी बड़ गई है. जोड़ तोड़ का खेल जारी हो गया है.