जमशेदपुर :






































बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह तालाब में शनिवार की संध्या लगभग 4 बजे बी ब्लॉक निवासी 32 वर्षीय सरफराज अली उर्फ चंदू आत्महत्या करने के इरादे से अपने बच्चे के साथ कूद गया. इस दौरान दोनों को तालाब में कूदता देख वहां नहा रहे लोगों ने बच्चे को तो बचा लिया, मगर चंदू गहरे पानी में समा गया, जिसके बाद रात्रि 7 चंदू का शव ऊपर आने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. मामले में बताया जा रहा है कि मृतक चंदू नशा करने का आदी था. साथ ही वह मेले में लगने वाले झूले में मजदूर का काम करता था. पहले वह परिवार के साथ कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 सड़क के किनारे स्थित झोपड़ी में रहता था. मगर टाटा स्टील द्वारा रोड चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण हटाने के दौरान उसकी झोपड़ी भी टूट गई. जिसके बाद वह परिवार समेत धातकीडीह बी ब्लॉक में आकर रहने लगा.
नशा करने का आदी था मृतक, घर में रहता था कम
वह घर में कम ही रहता था. वह नशा करने के बाद कहीं भी सो जाता था. मामले में उसकी बहन ने बताया कि कल रात वह घर पर आया था, जिसके बाद वह पिता की चप्पल पहन कर वापस चला गया. बस्ती के कुछ लोगों ने उसे सेंटर मैदान में सोए हुए भी देखा था. बीते 10 दिनों से वह तालाब में नहाने जाता था. आज शाम 4 बजे भी वह अपने बच्चे को लेकर तालाब गया. जहां वह बच्चे समेत तालाब में कूद गया. किसी तरह बच्चे को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. मगर चंदू डूब गया. रात्रि होने पर उसकी पत्नी जब तालाब में उसे खोजने के लिए आई तो उसे पानी में तैरता हुआ देखा, जिसके बाद इसकी सूचना संबंधित थाने को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. संभवतः पारिवारिक विवाद में चंदू ने तालाब में कूदकर आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.