फतेह लाइव, रिपोर्टर।
मानगो बस स्टैंड में चल रहे सरकारी होटल “क्रिस्टल” में सेक्स रैकेट संचालित होने का मामला सामने आया है. सोमवार को यहां इसका खुलासा तब हुआ जब होटल के कमरे से एक नाबालिग को उसके ही परिजनों ने धर दबोचा. यह होटल जेएनएसी के ठेकेदार संजय ठाकुर द्वारा संचालित किया जाता है. होटल में परिजनों के आने पर हो हंगामा शुरु हो गया. सूचना सीतारामडेरा थाना पुलिस तक पहुंच गई. पुलिस ने यहां आकर कार्रवाई शुरु कर दी है. नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है. थाना प्रभारी भूषण कुमार ने बताया कि एक युवती को उसका परिचित युवक होटल में कमरा बुक करके ले गया था.
युवती बयान दे रही है कि युवक उसे यह बोलकर होटल लाया कि तुम्हारी मां बुला रही है, लेकिन उसके बाद माजरा कुछ और ही हो गया. युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. थाना प्रभारी ने कहा कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल, युवती का मेडिकल कराये जाने को लेकर यह साफ हो गया है कि होटल में क्या कुछ होता है. अब ऐसे मामले में जिला प्रशासन होटल संचालक पर क्या कार्रवाई करती है यह देखने वाली बात होगी. समाचार लिखे जाने तक सीतारामडेरा थाना में मामले को लेकर गहमा गहमी बनी हुई है. होटल से युवक फरार हो चुका था, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.