फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई के पुराने कांग्रेसी नेता कालिका सिंह के बेटे महादेव सिंह से रंगदारी मांगने पहुंचे दो युवकों को बुधवार को रंगदारी मांगना महंगा पड़ गया. घटना जुगसलाई स्टेशन रोड गुरूद्वारा के पास की है. जहां रांची-टाटा ट्रांसपोर्ट में कांग्रेसी नेता महादेव सिंह से चार युवक रंगदारी मांगने पहुंचे और बुरी तरह पिटा गये.
जुगसलाई थाना में लिखित शिकायत देते हुए ट्रांसपोर्ट के मालिक संदीप सिहं ने बताया कि मैं पेशे से ट्रांसपोर्टर हूं और दोपहर 1.30 बजे मेरे चाचा महादेव सिंह जब ट्रांसपोर्ट में बैठे हुए थे. तभी दो युवकों ने आकर उनसे रंगदारी की मांग की. जब तक हमलोग घर से ऑफिस की ओर आ ही रहे थे, कि पता चला कि कुछ लोग ऑफिस में चाचा से गाली-गलौज और धक्का मुक्की कर रहे हैं. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और इसके तुरंत बाद परिवार और आस-पास के लोग भी जुट गए.
संदीप ने कहा कि हम सभी ने मिलकर दो युवकों को जैसे ही पकड़ा कि कुछ दूरी पर रेकी कर रहे दो युवक भाग गए. पूछताछ में इनका नाम रौशन सिंह और रॉकी मिश्रा बताया गया है, जो पहले भी जुगसलाई में रंगदारी और मारपीट के लिए चर्चित बताए गए हैं.
पब्लिक पिटाई होने के बाद पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार के साथ अक्सर घूमते नजर आने वाले कांग्रेसी नेता और संदीप सिहं के रिश्तेदार अभिजीत सिंह ने इस घटना की जानकारी तुरंत जुगसलाई थाना को दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ कर थाने में रखा हुआ है.