फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के चर्चित आशीष डे हत्याकांड में शामिल अमलेश सिंह, होटल सिटी इन के मालिक बिनोद सिंह और जीतेंद्र सिंह को हाइकोर्ट ने बरी कर दिया है। इस मामले में जमशेदपुर कोर्ट ने तीनों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। हालांकि इस मामले में अमलेश सिंह और बिनोद सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी।
निचली कोर्ट के फैसले को झारखंड हाइकोर्ट में चुनौती दी गई थी। जिस पर कोर्ट ने 13 अगस्त को सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। मंगलवार को कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए तीनों को बरी कर दिया।
बता दें कि श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे की जमशेदपुर के साकची आमबगान के पास 2 नवंबर 2007 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इसके बाद इस मामले में कर्मचारी तापस पाल के बयान पर साकची थाना में एक केस दर्ज किया गया था.