जमशेदपुर के सोनारी में एक मां द्वारा रिश्तों को शर्मशार करने का मामला प्रकाश में आया है. जहां एक मां द्वारा अपनी नाबालिग बेटी को ओडिशा में बेच दिया गया. मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता भागकर अपने घर पहुंची और थाने में जाकर अपनी मां के खिलाफ लिखित शिकायत की.
जानकारी के अनुसार सोनारी खूंटाडीह निवासी 17 वर्षीय नाबालिग ने शिकायत में बताया है कि उसकी मां कदमा निवासी बसंत साहू के साथ अवैध संबंध में है. पिता ने कई बार समझाया पर मां ने बसंत साहू के साथ मिलकर पिता को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज दिया.
इसी बीच मां ने बसंत साहू के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. बसंत साहू ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. 20 दिनों पूर्व मां ने बसंत साहू के साथ मिलकर उसे ओडिशा के एक व्यक्ति के पास बेच दिया. उक्त व्यक्ति शादीशुदा है, पर उसकी कोई संतान नहीं है.
वह संतान चाहता था. उक्त व्यक्ति बंधक बनाकर मारपीट करता था. बीते 3 जून को वह किसी तरह घर से भाग गई. ट्रेन से वह पहले टाटानगर स्टेशन पहुंची और वहां से सोनारी में अपने दादी के पास पहुंची. पीड़िता ने अपनी मां और बसंत साहू पर कार्रवाई की मांग की है. इधर, शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.