तीन टन माल के साथ आकाशवाणी के पास से फिर पकड़ाई यादव की नई गाड़ी, डीपीएस पोस्ट के मामले में भी जारी है गैर जमानतीय वारंट
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दक्षिण पूर्व रेल के सीकेपी डिवीजन अधीन आदित्यपुर आरपीएफ पोस्ट की टीम ने टेल्को थाना क्षेत्र स्थित जेम्को के स्क्रैप टाल संचालक अशोक यादव पर फिर रेल संपत्ति की चोरी करने का नया मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार आदित्यपुर आकाशवाणी के पास गुप्त सूचना पर आरपीएफ ने अशोक यादव की नई पिकअप वैन संख्या Jh05Dx-7618 को रोका और उसमें लोड तीन टन रेल फीटिंग्स को जब्त कर लिया. इस रेल संपत्ति का मूल्य एक लाख है. इसमें शामिल केवल रेल लाइन 25 हजार की आंकी गई है. शेष संपत्ति का मिलान आदित्यपुर पोस्ट द्वारा किया जा रहा है. सोमवार दोपहर ढाई बजे यह कार्रवाई की गई है.

इस बाबत आरपीएफ से मिली सूचना के मुताबिक टाल के संचालक अशोक के चालक गणेश महतो को पकड़ा गया है. उसने जानकारी दी है कि वह आदित्यपुर के एक कांटा में माल वजन कराता, जहां से एक व्यक्ति विशेष ने उसे लेना था. उसकी भी पहचान कर ली गई है. आरपीएफ आदित्यपुर अशोक यादव और उपरोक्त व्यक्ति की पकड़ के लिए कार्रवाई कर रही है. मालूम हो कि सात माह जेल में रहने के बाद अशोक जुलाई में ही लाल घर से बाहर आया है. उसके खिलाफ पिछली कार्रवाई भी आदित्यपुर आरपीएफ ने की थी. इन दिनों डांगवापोसी आरपीएफ पोस्ट से भी उसके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट निर्गत हुआ है. अशोक पर 10 केस विभिन्न पोस्ट में हैं. दो तीन मामलों में वह सजायफ्ता भी है. उसके बाद भी रेल सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने में वह पीछे नहीं है. खुलेआम टाल संचालित कर रहा है. आखिर उसके पीछे कौन शख्स है. इसका खुलासा भी शीघ्र होगा.

ये भी पढ़ें : Rpf Big Breaking : चोरी की रेलवे संपत्ति खरीदने वाला चर्चित स्क्रैप टाल संचालक अशोक यादव दबोचा गया



