फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के नामदाबस्ती गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान पद की सेवा के लिए बीबी बलविंदर कौर को दोबारा संगत ने चुना है. सोमवार को संग्राद के मौके पर संगत के बीच बीबी बलविंदर कौर को 2024 से 2027 तक के लिए सेवा प्रदान की गई, जिसका संगत ने समर्थन किया और नई प्रधान को बोले सोनिहाल के उद्घोष के साथ स्वागत किया.
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन बीबी कमलजीत कौर ने फिर से जिम्मेदारी मिलने पर बलविंदर कौर का माला पहनाकर स्वागत किया. बलविंदर कौर ने मौके पर कहा कि वह पिछले कार्यकाल की तरह संगत को साथ लेकर गुरु घर के कार्य निभाएंगी. पुराने लोगों के साथ नए लोगों को भी टीम में जोड़कर कमेटी को पूर्ण सहयोग करेगी. बहुत जल्द ही वह कमेटी का विस्तार करेंगी.
इस मौके पर गुरुद्वारा के प्रधान दलजीत सिंह, पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह बोझा, परमजीत सिंह बोझा, राजवीर सिंह बिट्टू, कन्वलजीत सिंह टोनी, नौजवान सभा के प्रधान राजा सिंह, रंजीत सिंह, बीबी आशा कौर, बेवी कौर, राज कौर, बेबी कौर, जसवंत कौर, जसविंदर कौर, गुड़िया कौर, इंदु कौर, बिल्लो कौर, डिम्पल कौर आदि लोग उपस्थित थे.