फतेह लाइव, रिपोर्टर।






































परसुडीह थाना इलाके के कीताडीह मुई गुट्टू तालाब में शनिवार सुबह एक युवक की लाश तैरते हुए मिली. तालाब में रोजाना काम में जब महिलाएं पहुंची तो उन्होंने शव को देखा, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव की पहचान कीताडीह जीईएल चर्च के पास रहने वाले छुटनू मंडल (35) के रूप में की गई है.
घटना की सूचना पाकर उसके घर वाले मौके पर पहुंचे. शव देखकर रोने बिलखने लगे. इधर, परसुडीह पुलिस भी घटनास्थल आ पहुंची. शव को तालाब से निकालने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराने के लिए एमजीएम पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया गया है. जानकारी मिली है कि युवक तीन दिनों से घर से गायब था. उसकी शादी भी नहीं हुई थी और कुछ काम धंधा भी नहीं करता था. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.